मुजफ्फर नगर, जून 2 -- मोरना क्षेत्र के गांव बिहारगढ़ में प्रेमी को पाने के लिए नवविवाहिता ने जान दी। इतना ही नहीं जीने- मरने की कसम खाने की वजह से प्रेमी ने भी जहर का सेवन कर लिया। जिससे उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। बताया जाता है कि एक माह पूर्व ही बिजनौर में शादी हुई थी। जबकि प्रेमी युवक के साथ कई साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। घटना से 15 दिन पूर्व पूर्व ससुराल से मायके आई थी। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। थाना क्षेत्र के एक गांव बिहारगढ़ निवासी नवविवाहिता ने रविवार की सुबह विषैले पदार्थ का सेवन उस समय कर लिया जब परिजन खेतों में काम करने के लिए गए हुए थे। जहरीले पदार्थ के सेवन से नवविवाहिता की हालत बिगड़ने पर आस पड़ोस के लोगों ने अस्पताल पहुंचाया । साथ ही घटना की जानकारी खेत में काम कर रहे परिजनों को दी। बताया जाता है कि हालत मे...