मेरठ, जुलाई 2 -- मेरठ। लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में यूपी हैंडबॉल संघ की साधारण बैठक में प्रेम कुमार को खेलकूद और सामाजिक कार्यों में दिए गए योगदान के लिए हैंडबॉल संघ का संयुक्त सचिव मनोनीत किया गया। वहीं बैठक में स्पर्श सिंह को मेरठ हैंडबॉल संघ का सचिव बनाया गया। बैठक में मौजूद यूपी हैंडबॉल संघ के पदाधिकारियों ने दोनों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रदेश व देश में हैंडबॉल की गतिविधियों का संचालन करने और खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने में योगदान प्रदान करते रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...