संतकबीरनगर, जून 24 -- बखिरा। आल इंडिया मजलिशे इतेहादुल मुसलमीन के पूर्वांचल अध्यक्ष इशरार अहमद ने सांथा ब्लॉक के मीरापुर निवासी प्रेम कुमार प्रियदर्शी को संयुक्त सचिव पूर्वांचल बनाया है। पार्टी के प्रति लगाव और संघर्ष को देखते हुए पार्टी में जिम्मेदारी दी गई है। उन्होंने कहा कि पूर्वांचल में पार्टी और राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद बैरिष्टर असदुद्दीन ओवैसी के नीतियों का प्रचार-प्रसार करेंगे। उनकी नियुक्ति पर संयुक्त सचिव उत्तर प्रदेश सुनील कुमार यादव, जिलाध्यक्ष मेराज अहमद, पूर्वांचल महासचिव सफीक अहमद, अब्दुल्लाह, मौहम्मद अहमद, सैयद अली, इ्रशाद अहमद, मजहर अली, सिराज, फिरोज़, महमूद अंसारी, अब्दुर रहमान, सैफ अहमद सहित तमाम लोगों ने बधाई दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...