सीवान, दिसम्बर 3 -- बसंतपुर, एक संवाददाता। गया टाउन से लगातार नौ बार के विधायक और भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ. प्रेम कुमार को 18वीं बिहार विधानसभा का अध्यक्ष चुने जाने पर एनडीए गठबंधन में खुशी का माहौल है। उनके निर्विरोध निर्वाचन पर पूरे प्रदेश में बधाइयों का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में सिवान पूर्वी भाजपा जिला संगठन परिवार ने भी अपनी ओर से हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की हैं। जिला संगठन ने बयान जारी कर कहा कि डॉ. प्रेम कुमार का व्यापक प्रशासनिक अनुभव और शांतिपूर्ण कार्यशैली विधानसभा की कार्यप्रणाली को और अधिक मजबूत बनाएगी। जिला अध्यक्ष रंजीत कुमार, जिला प्रभारी प्रदीप रोज़, मुख्य जिला प्रवक्ता जितेंद्र सिंह, उपाध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह, अखिलेश पांडेय, सुजीत पांडेय, संजय सिंह राजपूत, महामंत्री अवधेश पांडेय, प्रमोद तिवारी, दीपक प्रजापति आर्य, नि...