मिर्जापुर, दिसम्बर 6 -- मिर्जापुर, संवाददाता l प्रेम की राह में बाधा बन रहे अपने नाना की नातिन ने सिलबट्टे की से हमला कर घायल कर दिया l घायल नाना वाराणसी स्थित बीएचयू के ट्रामा सेंटर में जीवन मौत के बीच झूल रहे हैं l पारिवारिक रिश्तों को तार-तार कर देने वाली घटना कछवा पुलिस थाना क्षेत्र में शुक्रवार की रात घटी l रहस्यमय घटना का खुलासा करते हुए सदर पुलिस क्षेत्राधिकारी अमर बहादुर सिंह ने बताया कि क्षेत्र से एक व्यक्ति के सिर पर प्रहार से चोट आने की सूचना प्राप्त हुई। जिस पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और तहरीर के आधार पर अभियोग भी पंजीकृत कर लिया। गहनता से प्रत्येक पहलू पर जांच करने पर जो पता चला उससे पुलिस अधिकारियों के भी पैरों तले की जमीन खिसक गई l सीओ के अनुसार घायल व्यक्ति अपनी नातिन के साथ घर में रहते थे l नातिन का किसी व्यक्ति से प्...