मिर्जापुर, नवम्बर 3 -- हलिया। क्षेत्र के गलरा गांव में चल रहे श्रीमद् भागवत महापुराण सप्ताह ज्ञानयज्ञ के पांचवें दिन सोमवार को कथावाचक पंडित प्रभानाथ मिश्र ने नामकरण और भगवान कृष्ण की लीलाओं का वर्णन करते हुए कहा कि भगवान श्रीकृष्ण की बचपन की लीलाएं माखन चोरी, ग्वाल-बाल के साथ खेलना और माता यशोदा के साथ उनका प्रेम अति मनमोहक चरित्र है। कहा कि माखन चोरी की शिकायत से आजिज आकर मैया यशोदा कन्हैया को रस्सी से बांधने लगी, लेकिन रस्सी छोटी पड़ जा रही थी। यह देख एक गोपी प्रेम से बांधने के लिये मैया यशोदा को रस्सी दी, जिससे माता ने ओखल में बांध दिया। उन्होंने कहा कि भगवान प्रेम से बधते हैं। श्रीकृष्ण का ग्वालों के साथ खेलते समय बाल लीला के दौरान बड़े भयानक राक्षसों के ‌वध कर अपने बालपन में ही सबको चकित कर दिया था। भगवान श्रीरकृष्ण के बाल लीला की क...