देहरादून, फरवरी 16 -- महत्वपूर्ण-फोटो देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता। संत निरंकारी मिशन के दिल्ली से आए ज्ञान प्रचारक इंद्रजीत शर्मा ने रविवार को हरिद्वार रोड स्थित सत्संग भवन में रविवारीय सत्संग में कहा कि निरंकारी मिशन प्रेम का प्रतीक है। मिशन आज की युवा शक्ति को जागृत अवस्था प्रदान करती है। संतों भक्तों के जन सैलाब को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मिशन का पावन संदेश मानवता की सेवा है। वो सभी संत आदरणीय हैं जिन्होंने कठिन परिस्थितियों में दुर्गम स्थानों पर रहकर भी इस ब्रह्मज्ञान को जन जन तक पहुंचाया। यही वजह है कि मिशन के सत्संग में अपार भक्त समुदाय उमड़ता है। स्थानीय संयोजक नरेश विरमानी ने बताया कि आगामी कार्यक्रम के तहत निरंकारी जगत 23 फरवरी को युगदृष्टा बाबा हरदेव सिंह महाराज का प्रकट दिवस सफाई अभियान के रुप में मनाया जाएगा। आने वाले...