पटना, जून 30 -- एक युवती के साथ तस्वीर वायरल होने के बाद पार्टी और परिवार से निकाले गए पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव ने पहली बार अपनी चुप्पी तोड़ी। सोमवार को पत्रकारों से बातचीत में तेजप्रताप ने कहा कि प्रेम सब करते हैं। प्यार किया तो किया। इसमें कोई गलती नहीं की है। राजद और परिवार से निकाले जाने के सवाल पर कहा कि कोई मुझे जनता के दिल से नहीं निकाल सकता। तेजप्रताप ने फिर दुहराया कि उनको साजिश कर पार्टी से निकाला गया है। समय आने पर सबका नाम उजागर करूंगा। सोमवार को तेजप्रताप अपनी दोस्त से मिलने उसके घर पहुंचे थे। मुलाकात के बाद तेजप्रताप ने कहा कि पारिवारिक रिश्ता है। हम तो सबसे मिलते-जुलते रहते हैं। कोई रोक नहीं सकता।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...