सिमडेगा, सितम्बर 8 -- ठेठईटांगर, प्रतिनिधि। थाना परिसर में सोमवार की शाम शांति समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रमुख बिपिन पंकज मिंज ने की। मौके पर थाना प्रभारी रमेश कुमार झा ने सभी लोगों से आपसी प्रेम और भाईचारे के माहौल में पर्व मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह के अफवाह पर ध्यान नहीं देना है। कहीं पर भी कोई अप्रिय घटना की सूचना मिलने पर तुरंत पुलिस से सूचना शेयर करनी है ताकि समय रहते ही समस्याओं का समाधान किया जा सके। बैठक में बीडीओ नूतन मिंज, सीओ के अलावा पूजा समिति के अध्यक्ष नरेंद्र बड़ाईक, विजय ठाकुर, आदित्य प्रसाद, मुमताज आलम, विकास ठाकुर, अमन कुमार, अमित बड़ाईक, श्रवण सेनापति, अनिल कुमार गुप्ता, पिंटू कुमार, मुकेश केशरी सहित काफी संख्या में शांति समिति के सदस्य उपस्थित थे। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...