धनबाद, जनवरी 1 -- महुदा, प्रतिनिधि। महुदा पंचायत के खेल मैदान में बुधवार को टेनिया स्पोर्टिंग क्लब की ओर से आयोजित दो दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच खेला गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ जिप अध्यक्ष शारदा सिंह व मुखिया बदरुद्दीन अंसारी ने किया। फाइनल मैच प्रेम इलेवन क्लब काशी झरिया व यंग इंडिया क्लब महुदा बस्ती के बीच खेला गया। इसमें प्रेम इलेवन क्लब ने 4 रन से जीत दर्ज की। विजेता एवं उपविजेता टीम को जिप अध्यक्ष शारदा सिंह, बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो एवं मुखिया बदरुद्दीन अंसारी ने सम्मानित किया। मौके पर पंसस दिलखुश अंसारी, बिराज गोप, विनोद गोप, काली राय, राजीव कुमार सिंह, उमेश तुरी, मेहंदी हसन, गुड्डू बाबा, कैफ अंसारी, गौतम कुमार, लकी अली, इरफान अंसारी, समीर राजा, सरताज अंसारी, सादिक अमान आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...