नई दिल्ली, नवम्बर 29 -- नई दिल्ली, प्र. सं.। मंडी हाउस स्थित एलटीजी ऑडिटोरियम में प्रस्तुत किए गए भावपूर्ण नाटक 'सस्सी पुन्नू-ए म्यूजिकल ऑफ डिवाइन लव' ने दर्शकों का मन मोह लिया। आक्शय यादवंशी और गुंचा कनुप्रिया के निर्देशन में पेश किए गए इस नाटक में प्रेम, त्याग और आध्यात्मिक जुड़ाव की कहानी को संगीत व नृत्य के खूबसूरत संयोजन के साथ दिखाया गया। इस नाटक में कलाकारों ने सस्सी और पुन्नू के अमर प्रेम को बेहद संवेदनशील और प्रभावी तरीके से पेश किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...