शामली, अगस्त 7 -- मेरठ की तरह ही शामली में भी एक 'मुस्कान' सामने आई है। शामली की मुस्कान मेरठ वाली से भी खतरनाक निकली। कैराना के खुरगान गांव की रहने वाली मुफरीन ने अपने सामने ही प्रेमी और उसके साथियों से पति शाहनवाज की बेरहमी से हत्या करा दी। पुलिस को गुमराह करने के लिए उसने लूट का नाटक रचा। पुलिस ने आठ घंटे में ही घटना का खुलासा करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पत्नी की तलाश में दबिश दी जा रही है। हरियाणा का रहने वाला शाहनवाज गुरुवार सुबह अपनी पत्नी मुफरीन के साथ फुफेरे साले की शादी में शामिल होने के लिए खुरगान गांव आ रहा था। रास्ते में उसकी हत्या हो गई। पत्नी ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि वह लोग दूल्हे के लिए नोटों की माला लेकर आ रहे थे जिसे लूटने के लिए बदमाशों ने उसके पति की चाकुओं से गोद कर हत्या कर दी। पोस्टमार्टम रिपोर्...