बांदा, अगस्त 24 -- बांदा। संवाददाता जिस युवक से युवती प्रेम करती थी। पिता ने उससे शादी से इनकार कर दिया। इससे आहत युवती ने फांसी लगाकर जान दे दी। हालांकि, पिता का दावा है कि बेटी भी युवक से शादी नहीं करना चाहती थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पैलानी थानाक्षेत्र के एक गांव की रहनेवाली 18 वर्षीय युवती ने शनिवार रात घर के बगल बने मवेशीबाड़ा में लगे नीम के पेड़ के सहारे दुपट्टे का फंदा बनाया और फांसी लगा ली। काफी देर बाद जब वह घर नहीं लौटी तो परिजनों ने खोजबीन की। मां और कुछ लोग खेत की तरफ गए। पिता मवेशीबाड़ा गया। टार्च की रोशनी में देखा तो बेटी फंदे से लटकी थी। शव देखते ही घरवालों में चीखपुकार मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल, पूछताछ के बाद पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतका के पिता ने बताया कि बेटी का पड़ोसी युवक से ...