रामपुर, मार्च 19 -- मिलकखानम। प्रेमी से शादी की जिद करते हुए युवती थाने में पहुंच गई। 3 घंटे थाने में बैठकर युवती पुलिस से मदद करने की गुहार लगाने लगी। युवती को समझाते हुए पुलिस ने उसके परिजनों को बुला लिया। लिखित समझौते के बाद युवती को परिजनों के हवाले कर दिया। मामला थाना मिलकखानम क्षेत्र के गांव से जुड़ा हुआ है। सोमवार को थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती थाने पहुंच गई और प्रेमी के साथ शादी की जिद करने लगी। युवती का आरोप था प्रेमी 2 साल से शादी का झांसा देकर उसका उत्पीड़न कर रहा है। प्रेमी पर गंभीर आरोप लगाते हुए युवती थाने में ही बैठ गई। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने युवती को काफी समझाया लेकिन वह नहीं मानी। करीब 3 घंटे तक युवती शादी की जिद करते हुए ड्रामा करती रही। पुलिस ने युवती के परिजनों को फोन करके थाने बुला लिया। इस दौरान प्रेमी पक्ष स...