गोरखपुर, जनवरी 29 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। गोरखनाथ इलाके के एक मोहल्ले की किशोरी ने शादी की चाहत में प्रेमी के कहने पर खुद को आग लगाई थी। मजिस्ट्रीयल बयान में उसने कहा कि प्रेमी ने ही उससे कहा था कि अगर वह खुद को आग लगाकर डराएगी, तो घरवाले शादी कर देंगे, लेकिन पेट्रोल की वजह से वह ज्यादा जल गई। इस मामले में घटना के बाद पिता ने पड़ोस के किशोर पर अश्लील वीडियो व फोटो वायरल करने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया था। पुलिस ने आरोपी प्रेमी को बाल सुधार गृह भिजवा दिया है। 21 जनवरी को हुई इस घटना में मंगलवार को केस दर्ज कराया गया। पिता ने पुलिस को बताया कि पास के ही किशोर ने बेटी का फोटो और वीडियो हासिल कर लिया था, उसे एडिट कर वायरल करने की धमकी देते हुए शादी का दबाव बना रहा था। परेशान होकर किशोरी ने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ...