महोबा, नवम्बर 6 -- बेलाताल, संवाददाता। प्रेम प्रसंग परवान चढ़ा तो प्रेमी और प्रेमिका की जाति आड़े आ गई। प्रेमिका ने चौकी पहुंचकर प्रेमी से शादी न होने पर जान देने की बात कही तो पुलिस की मौजूदगी में प्रेमी प्रेमिका की शादी कराई गई। चौकी में प्रेमी प्रेमिका का एक मुद्दा पहुंचा। बताया जा रहा है कि नगर के ड्यूढीपुरा निवासी राजा प्रजापति की बेटी गीता का चंद्रशेखर अनुरागी से प्रेम प्रसंग चल रहा था।प्रेमी प्रेमिका की जाति अलग-अलग होने के कारण परिजन राजी नहीं थे। बुधवार को प्रेमी के परिजन लड़की देखने के लिए ननौरा जा रहे थे जानकारी मिली तो प्रेमिका चौकी पहुंच गईऔर प्रेमी से शादी की जिद करने लगी। प्रेमिका ने कहा कि अगर प्रेमी से शादी न हुई तो वह जान दे देगी। पुलिस ने दोनों पक्ष के परिजनों को बुलाया। घंटों विवाद चलता रहा बाद में पुलिस ने प्रेमी प्रेमिक...