नई दिल्ली, अगस्त 3 -- इंदौर की रहने वाली सोनम रघुवंशी ने हनीमून के दौरान अपने पति राजा रघुवंशी की हत्या कर दी थी, जिसके बाद अब वह जेल की सलाखों के पीछे है। इस मामले ने कुछ महीनों तक काफी सुर्खियां बंटोरी। अब राजा मर्डरकेस में जाने-माने टीचर विकास दिव्यकीर्ति ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि सोनम ने यह सबकुछ विधवा होने के लिए किया, ताकि वह अपने प्रेमी से शादी कर पाती। समाज को जाति को दरकिनार कर इच्छा का सम्मान करना चाहिए था। विकास दिव्यकीर्ति ने इस मामले में कहा, ''लड़की ने बहुत गलत किया, फांसी हो, उम्रकैद हो, सबकुछ ठीक है, लेकिन दूसरा एंगल यह है कि वह अपने प्रेमी से शादी करना चाहती थी, इसलिए हत्या की। अगर वह यूरोप में होती तो शादी हो गई होती, क्योंकि वहां शादी लोग खुद करते हैं, परिवार वाले नहीं। यहां शादी करने के लिए पैरेंट्स...