कौशाम्बी, नवम्बर 28 -- अजुहा, हिन्दुस्तान संवाद प्रेमी संग विवाह नहीं कराने से खफा अजुहा कस्बे की एक युवती ने शुक्रवार सुबह फांसी लगाकर जान दे दी। हालांकि, परिजनों ने मौत की वजह हार्ट अटैक को बताया है। परिवार की ओर से पुलिस को देर शाम तक सूचना भी नहीं दी गई। घटना के बाद से परिवारीजनों में कोहराम मचा हुआ है। अजुहा कस्बा निवासी 22 वर्षीय युवती का किसी युवक से प्रेम संबंध चल रहा था। इसकी जानकारी परिजनों को हुई तो उन्होंने युवती को जमकर फटकारा। साथ ही कहीं आने-जाने पर पहरा लगाना शुरू कर दिया। परिजन युवती का रिश्ता कहीं और करने की तैयारी कर रहे थे। शुक्रवार को युवती को दिखाने के लिए लड़के वालों को बुलाया गया था। इसकी जानकारी होने पर गुरुवार की शाम ही युवती ने कहीं दूसरी जगह शादी करने से इनकार कर दिया। बताया जाता है कि इसको लेकर पिता ने उसे दो-...