शाहजहांपुर, मार्च 2 -- बंडा, संवाददाता। अवैध संबंधों के चलते 11 दिन पूर्व महिला ने जहरीला पदार्थ खा लिया, उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से वह स्वस्थ्य होकर घर आ गई। उससे मिलने के लिए फिर से प्रेमी आया इसके बाद महिला की मौत हो गई। पति ने महिला के शव का पोस्टमार्टम कराए जाने की मांग की । पति की तहरीर पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। कस्बा बंडा के एक मोहल्ला निवासी युवक ने थाने में तहरीर देकर बताया कि उसकी पत्नी का पड़ोस के गांव के रहने वाले एक युवक से काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था । दोनों के नाजायज संबंध थे। 17 फरवरी की रात करीब आठ बजे जब युवक उसकी पत्नी से मिलने आया। इस दौरान प्रेमी और महिला के बीच विवाद हो गया। इसके बाद महिला ने जहरीला पदार्थ खा लिया। पति ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया था। ...