सहारनपुर, मई 28 -- सहारनपुर। प्रेम प्रसंग के चलते एक युवती प्रेमी से मिलने हिमाचल पहुंच गई। युवक की मां का आरोप है कि युवती के पिता व रिश्तेदार युवक को जान से मारने की धमकी दे रहे है। महिला ने थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव का युवक बडौत में एक कंपनी ने काम करता था। आरोप है कि गांव की ही एक युवती प्रेम प्रसंग के चलते फरवरी में युवक के पास चली गई थी। लड़की के परिजनों ने युवक पर बहला फुसलाकर कर अगवा करने का आरोप लगाकर तहरीर दी तो युवक के परिजनों ने युवती को पुलिस को सौंप दिया था। पंचायत में दोनों के परिजनों को दोबारा ऐसी गलती न होने की जिम्मेदारी देकर फैसला करा दिया था। इसी बीच युवक बड़ौत से काम छोड़कर हिमाचल जाकर नौकरी करने लगा। इसके बाद युवती 26 मई को युवक के पास हिमाचल पहुंच गई। युवक ने लड़की के आन...