बेहटागोकुल (हरदोई), अगस्त 11 -- यूपी के हरदोई जिले में प्रेमी से मिलने के शक में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी गला काटकर हत्या कर दी। थाने से महज 200 मीटर दूर हुई घटना से हड़कंप मच गया। उसे शक था कि पत्नी पूजा-पाठ के बहाने गांव के बाहर प्रेमी से मिलने जाती थी। बेटी ने पिता पर मां के कत्ल की रिपोर्ट दर्ज कराई है। कस्बा बेहटागोकुल निवासी रीत कुमार मेहनत-मजदूरी करता है। उसके चार बच्चे हैं। रविवार शाम रोज की तरह उसकी 45 वर्षीय पत्नी रीता गांव के बाहर बने एक मंदिर में पूजा करने गई थी। लौटने के बाद रीता से उसकी कहासुनी शुरू हो गई। रीत को शक था कि उसकी पत्नी रोज शाम को गांव से बाहर पूजा-पाठ करने के बहाने अपने प्रेमी से मिलने जाती है। कई बार उसने मंदिर जाने पर आपत्ति भी जताई पर वह नहीं मानी। कहासुनी के दौरान पत्नी की पिटाई की तो उसने 112 पर फोन कर पुल...