बांदा, मई 7 -- बांदा। संवाददाता इंस्ट्राग्राम से उत्तराखंड की एक विवाहित युवती की दोस्ती शहर के एक युवक से हुई। युवक ने शादी का आश्वासन देकर उसका शारीरिक शोषण किया। अब अपनी बात से मुकरते हुए युवती का नंबर ब्लैक लिस्ट में डाल दिया। युवती की मुलाकात प्रेमी युवक से हुई। कहासुनी के बीच युवती ने जहर खा लिया। जिला अस्पताल से कानपुर रेफर है। उत्तराखंड की रहनेवाली एक 35 वर्षीय विवाहिता और शहर कोतवाली क्षेत्र के एक युवक में इंस्ट्राग्राम पर दोस्ती हुई। दोनों की दोस्ती कुछ ही दिनों में प्यार में बदल गई। तीन दिन पहले युवती अपने भाई के साथ प्रेमी से मिलने बांदा आई। प्रेमी ने मिलने से मना कर दिया। मंगलवार रात नवाब टैंक के पास युवती की मुलाकात प्रेमी से हो गई। किसी बात को लेकर प्रेमिका का प्रेमी से विवाद हो गया। प्रेमी ने उसे अपमानित कर दिया। इसी के चल...