नोएडा, नवम्बर 4 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। शादी का झांसा देकर प्रेमी के मुकर जाने के बाद महिला अधिवक्ता ने अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। प्रेमी के झगड़ा करने के बाद उसने ऐसा कदम उठाया। मृतका के पिता की शिकायत पर सेक्टर-39 थाने की पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को दी शिकायत में सेक्टर-105 निवासी व्यक्ति ने बताया कि वह मूलरूप से बिहार के गोपालगंज का रहने वाला है। नोएडा में वह दो मंजिला मकान में तीन बच्चों और पत्नी के साथ रहते हैं। उनकी 24 वर्षीय बेटी ने बीते साल फरीदाबाद के मानव रचना विश्वविद्यालय से एलएलबी की पढ़ाई पूरी की थी। कोर्स पूरा करने के बाद उसने बिहार के पटना निवासी अभिप्रव सिंह की फर्म में इंटर्नशिप की। दिल्ली के पंचशील पार्क के पास स्थित अभिप्रव की फर्म में इंटर्नशिप के बाद वह स...