नोएडा, मई 2 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। ग्रेनो वेस्ट स्थित सेवियर ग्रीनआर्क सोसाइटी में शुक्रवार की सुबह युवती ने प्रेमी से झगड़ा होने पर 12वीं मंजिल से कूदने की कोशिश की। सुरक्षाकर्मियों ने किसी तरह उसको रोका और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने युवती को समझा बूझाकर शांत किया। पुलिस के मुताबिक सोसाइटी में रहने वाला युवक फोटोग्राफी का काम करता है। उसका अपनी पत्नी से तलाक का केस चल रहा है। फिलहाल युवक यहां अकेला रहता है। युवक से शुक्रवार को मुंबई से उसकी प्रेमिका मिलने के लिए आई। युवती को युवक का प्रेमप्रसंग अन्य किसी युवती से होने की जानकारी मिली। इस बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा होने लगा। युवक कमरे से बाहर निकल आया। इसके बाद युवती ने बालकनी से कूदने की कोशिश की। सोसाइटी के सुरक्षाकर्मियों ने उसे बचाया। इसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और दो...