बलिया, जुलाई 20 -- रसड़ा, हिन्दुस्तान संवाद। पांच दिन पहले खंडहर में युवती की फंदे से लटकती मिली लाश के मामले में पुलिस ने शनिवार की रात मुकदमा दर्ज किया है। मृतका के भाई ने प्रेमी समेत दो तथा कुछ अज्ञात पर आत्महत्या के लिए प्रेरित करने, धोखा और धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस का कहना है कि घटना की तहकीकात की जा रही है। इलाके के एक गांव की रहने वाली 25 वर्षीय युवती की लाश बुधवार को पकवाइनार में स्थित डायट परिसर में मौजूद खंडहर में फंदे से लटकती मिली थी। खबर पाकर पहुंची पुलिस ने छानबीन किया तो युवती के पास से सुसाइड नोट बरामद हुआ। उसके एक हाथ की नस कटी थी तथा दीवार पर भी उसने खून से कुछ लिखा था। छानबीन में पुलिस को पता चला कि मृतका बीटीसी की पढ़ाई करने के साथ ही पड़ोस के एक सरकारी स्कूल में प्रशिक्षण के तौर पर बच्चों को पढ़ाने के लिए जाती थी...