नई दिल्ली, मई 31 -- हरियाणा के टोहाना में हुई एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां पति ने अपनी पत्नी और उसके लिव इन पार्टनर को सरेआम चाकुओं से गोद कर मार डाला। शुक्रवार रात हुई इस वारदात के कुछ घंटों के बाद आज पुलिस ने टोहाना निवासी आरोपी पति दीपक को गिरफ्तार कर लिया है। उसने पुलिस के सामने अपना गुनाह कबूल कर लिया है, हालांकि अभी तक पुलिस मर्डर में इस्तेमाल चाकू को बरामद नहीं कर पाई है। वहीं, दोनों शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। मृतकों की पहचान 31 साल की पूजा और 24 वर्षीय उसके प्रेमी ऋतिक के रूप में हुई है। फतेहाबाद के एसपी सिद्धांत जैन ने बताया कि आरोपी दीपक ने अपनी पत्नी के लिव इन में रहने के चलते ही इस वारदात को अंजाम दिया है। मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। उनके बयानों पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। आ...