बदायूं, जुलाई 26 -- बदायूं, संवाददाता। प्रेमी संग रह रही विवाहिता को पुलिस ने बरामद कर लिया है। वह वहां सीतापुर के रहने वाले अपने प्रेमी के साथ रह रही थी। महिला को वन स्टॉप सेंटर में रखने के बाद शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया गया, जहां उसके बयान कराए गए। अब पुलिस बयान का अवलोकन कर यह तय करेगी कि महिला किसके साथ रहना चाहती है। इस मामले में विवाहिता के चाचा ने पिछले दिनों सिविल लाइंस कोतवाली में न्यायालय के आदेश पर एफआईआर दर्ज कराई थी। उन्होंने आशंका जताई थी कि उनकी भतीजी की ससुराल वालों ने हत्या कर शव गायब कर दिया है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने गंभीरता से जांच शुरू की तो चौंकाने वाला सच सामने आया। छानबीन में सामने आया कि युवती अपनी मर्जी से ससुराल छोड़कर प्रेमी के साथ इंदौर चली गई थी और वहां दोनों रह रहे थे। लोकेशन ट्रेस कर बदायूं पुलिस...