सतना, अगस्त 2 -- मध्य प्रदेश के सतना जिले के रामपुर बाघेलान थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जिसमें एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति को इस हद तक मानसिक रूप से प्रताड़ित किया कि उसने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मामले की जांच के बाद पत्नी क्रांति विश्वकर्मा और उसके प्रेमी विजयकांत विश्वकर्मा को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस के अनुसार मृतक शेषमणि विश्वकर्मा (46 वर्ष) निवासी ग्राम कोरिंगवा की शादी लगभग 19 वर्ष पहले बाबूपुर निवासी क्रांति विश्वकर्मा से हुई थी। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि क्रांति विश्वकर्मा का प्रेम संबंध अपने ही बहनोई विजयकांत विश्वकर्मा से था। दोनों के बीच लगातार संपर्क और मुलाकातें होती थीं, जिससे शेषमणि परेशान था।मायके जाने के बहाने करती थी प्रेमी से मुलाकात मृतक शेष...