हिन्दुस्तान टीम, जून 11 -- यूपी के ढेबरुआ थाने में पांच जून को पति की गुमशुदगी का केस दर्ज कराने के मामले में नया मामला सामने आया है। पत्नी ने अपने प्रेमी संग मिलकर पति को नशीला पदार्थ खिलाकर बलरामपुर ले जाकर राप्ती नदी में फेंक दिया था। मंगलवार को उसका शव बलरामपुर जिले के कोतवाली देहात क्षेत्र के सेमरहना गांव की सीमा में राप्ती नदी के किनारे बरामद हुआ है। पुलिस ने मामले में मृतक के पत्नी व उसके प्रेमी के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। शोहरतगढ़ सीओ सुजीत राय ने बताया कि ढेबरुआ थाना क्षेत्र के रेहकट नजरगढ़वा गांव निवासी संगीता संगीता पत्नी कन्नन ने पांच जून को पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका पति कन्नन (48) दो जून से लापता है। पुलिस ने मामले में गुमशुदगी दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी। ढेबरुआ पुलिस की जांच में पता चला कि संगीता ...