रामपुर, जुलाई 13 -- नगर निवासी एक युवक ने अपनी ही पत्नी पर गंभीर आरोप लगाते हुए चौकी पुलिस को तहरीर दी है। युवक का आरोप है कि उसकी पत्नी का मोहल्ले में रहने वाले एक युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा है और दोनों ने मिलकर उसकी तथा उसकी वृद्ध मां की हत्या की साजिश रची है। इस पूरे मामले का खुलासा तब हुआ जब कथित साजिश की बातचीत का एक ऑडियो वायरल हो गया। पीड़ित युवक ने पुलिस को बताया कि पिछले कुछ समय से उसकी पत्नी का व्यवहार बदल गया था। वह अक्सर मोबाइल पर देर रात तक किसी से बातें किया करती थी और घर के काम-काज से भी उदासीन रहने लगी थी। युवक को शक हुआ और उसने पत्नी की गतिविधियों पर नजर रखनी शुरू कर दी। इसी दौरान उसे अपनी पत्नी और पड़ोसी युवक के बीच हुई बातचीत की रिकॉर्डिंग हाथ लगी। जिसमें दोनों उसकी और उसकी मां की हत्या की योजना बनाते सुने जा रहे ह...