भागलपुर, जून 2 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। बरारी थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति ने पत्नी के प्रेमी के साथ घर के सभी जेवर समेत अन्य सामान लेकर गायब होने को लेकर प्राथमिकी दर्ज करवायी है। पुलिस को दिए गए आवेदन में बताया कि बीते 26 मई को पत्नी वट सावित्री का पूजा करने गयी थी। पूजा करने के बाद वह प्रेमी के साथ भाग गई। उसने छह वर्षीय बच्चे को भी मायके में छोड़ दी है। बच्चे अपनी मां को ढ़ूंढ़ रहा है। बच्चे का रो-रोकर बुरा हाल है। पत्नी का दोनों मोबाइल नंबर बंद है। पत्नी पूजा करने के बहाने सारा गहना भी पहन कर गयी थी। घर में रखे अन्य गहने भी अपने साथ ले गयी है। आरोपी पत्नी को बहला-फुसलाकर शादी की नीयत से लेकर भागा है। बरारी थाना की पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...