संवाददाता, अप्रैल 21 -- दिल्ली-देहरादून हाईवे पर मेरठ की एटूजेड कॉलोनी के सामने शनिवार रात अज्ञात वाहन ने युवक को रौंद डाला। अस्पताल में उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई। युवक की पत्नी एक महीने पहले बच्चों को साथ लेकर प्रेमी के साथ लखीमपुर खीरी फरार हो गई थी। युवक पत्नी को मनाने और वापस लाने के लिए ही लखीमपुर गया था। पत्‍नी ने वापस आने से मना कर दिया। पत्‍नी के इनकार से निराश होकर पति देर रात वापस लौट रहा था। तभी यह हादसा हुआ। फिलहाल परिवारीजनों ने पोस्टमार्टम के बाद शव का अंतिम संस्कार कर दिया है। परिवार ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस का कहना है कि हादसा करने वाले वाहन की तलाश की जा रही है। भराला के रहने वाले 30 वर्षीय प्रवीण मोदीपुरम स्थित एक दुकान पर शीशे के दरवाजे लगाने का काम करता था। हाईवे पर शनिवार रात एटूजेड कट के...