बदायूं, जून 26 -- क्षेत्र के एक गांव में मां ने अपनी मासूम बच्ची को चारपाई में आग लगाकर जला डाला और खुद प्रेमी संग फरार हो गई। बच्ची को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। बच्ची के पिता ने घटना की जानकारी पुलिस को दी थी, जिसके बाद रिपोर्ट दर्ज कर महिला की तलाश शुरू की गई। बुधवार को मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस ने नरैनी चौराहा, बिजनौर-बदायूं हाईवे से आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि महिला घटना के बाद प्रेमी के साथ भागने की फिराक में थी। गिरफ्तारी के बाद महिला को जेल भेज दिया गया है। कोतवाल मनोज कुमार सिंह ने बताया कि महिला के खिलाफ धारा 307 समेत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस प्रेमी की तलाश में भी जुटी है और घटना के हर पहलू की जांच की जा रही है। बच्ची को बचाने ...