नई दिल्ली, जुलाई 13 -- असम में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक तलाक के बाद खुशी से झूमा और उसने दूध से स्नान भी किया। उसने कहा कि वो अब आजाद है और बहुत खुश है। इस घटना को उसने बाकायदा कैमरे में भी कैद किया। उसका आरोप है कि उसकी पत्नी बार-बार अपने प्रेमी के साथ भाग जाती थी, लेकिन परिवार की शांति के लिए वह हर बार चुप रह जाता था। यह अनोखा मामला असम के निचले नलबाड़ी ज़िले से सामने आया है। शख्स का नाम मानिक अली है और अब वह अपनी पत्नी से कानूनी रूप से अलग हो चुका है। उसने खुलेआम दूध से स्नान किया और कथित तौर पर कहा कि वह अब आजाद है। वायरल हो रहे वीडियो में मानिक अली को अपने घर के बाहर एक प्लास्टिक शीट पर खड़ा देखा जा सकता है, जहां उसके पास चार बाल्टी दूध रखी हैं। वह एक-एक कर सभी बाल्टियों का दूध अपने ऊपर उड़ेलता है और कहता ह...