गोपालगंज, अक्टूबर 30 -- पंचदेवरी बाजार की घटना,जख्मी युवती को किया गया गोरखपुर रेफर पुलिस ने आरोपी भाई को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा पंचदेवरी, एक संवाददाता। कटेया थाना क्षेत्र के पंचदेवरी बाजार में गुरुवार की सुबह एक युवक ने प्रेमी से मिलने आयी अपनी बहन पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवती को तत्काल पंचदेवरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रस्थानीय लोगों की मदद से घायल युवती को तत्काल पंचदेवरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां उसकी नाजुक हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। बताया जाता है कि युवती की स्थिति अब भी गंभीर बनी हुई है।कू से उसकी पीठ और गर्दन पर कई वार कर दिए। घटना के बाद बाजार में अफरातफरी मच गई। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस पिकेट प्र...