रामपुर, नवम्बर 19 -- मामा के घर से सोने-चांदी के जेवर और पंद्रह हजार रुपए की नगदी समेट कर प्रेमी संग फरार हुई युवती की तलाश में पुलिस ने आरोपी के घर दबिश दी लेकिन आरोपी घर से फरार मिला है। जिसके चलते पुलिस को बैरंग लौटना पड़ा। पीड़ित मामा की ओर से पुलिस को नामजद तहरीर दी गई है लेकिन पुलिस ने अभी रिपोर्ट दर्ज नहीं की है। घटना सोमवार की दोपहर की बताई गई है। स्वार कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती चौकी क्षेत्र के एक गांव में अपने मामा के घर आई थी। बताते हैं कि युवती का अपने गांव निवासी युवक से प्रेम-प्रसंग चल रहा है। जिसके चलते फोन पर हुई बात के बाद परिजनों की गैरमौजूदगी में मामा के घर से सोने-चांदी के जेवर और पंद्रह हजार रुपए की नगदी समेट कर युवती बाइक पर बैठकर प्रेमी संग फरार हो गई। कई घंटे बाद तक युवती के न मिलने पर परिजनों को चिंता...