बिजनौर, सितम्बर 28 -- एक गांव निवासी एक युवती अपने प्रेमी संग फरार हो गई, जिससे उसके परिजनों में हड़कंप मच गया। युवती के पिता ने पुलिस को तहरीर दी है कि उसकी पुत्री को गांव मीमला थाना धामपुर निवासी युवक लक्की पुत्र सूरज सिंह बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया है । परिजनों ने युवती की तलाश की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका । जब परिजनों को पता चला कि युवती को लक्की अपने साथ ले गया है, तो उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।थानाध्यक्ष पुष्पेंद्र कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है । पुलिस मामले की जांच कर रही है और युवती की बरामदगी के प्रयास कर रही है।परिजनों ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है और लक्की के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस ने परिजनों को आश्वासन दिया है कि मामले की जांच कर आरोपियों के खिलाफ कड़...