बिजनौर, अक्टूबर 10 -- एक युवती अपने प्रेमी संग फरार हो गई। जिससे उसके परिजनों में हड़कंप मच गया। युवती के भाई ने एक युवक और उसके परिजनों पर युवती को बहला-फुसलाकर ले जाने का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। नगर निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि मंगलवार की रात उसकी बहन को मोहल्ला नायक सराय निवासी शमीम अंसारी पुत्र रईस अंसारी के साथ फरार हो गई। पीड़ित का आरोप है कि उसकी बहन को ले जाने में आरोपी शमीम की बहन और भाई भी शामिल हैं। युवती के फरार होने की जानकारी से परिजनों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। परिजनों ने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और बहन की बरामदगी मांग की। उधर थानाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस युवती की तलाश में जुटी हुई है। जल्द ही युवत...