अमरोहा, जून 16 -- इश्कबाजी के चलते दो बच्चों की मां प्रेमी के साथ फरार हो गई। ढूंढने में नाकाम पति ने थाने में तहरीर देकर उसकी गुमशुदगी दर्ज करा दी। बच्चों की परवरिश की दुहाई देते हुए अब उसने पत्नी को जल्दी बरामद करने की गुहार पुलिस से लगाई है लेकिन 17 दिन गुजरने के बाद भी विवाहिता का कुछ पता नहीं चल सका है। वहीं, चर्चा है कि विवाहिता ने किसी भी कीमत पर ससुराल लौटने से साफ इनकार कर दिया है। जिद के आगे मजबूर पुलिस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। पति, पत्नी और वो से जुड़ा मामला थाना क्षेत्र के एक गांव का है। यहां रहने वाला एक मजदूर पेशा युवक बीती 29 मई की सुबह काम की तलाश में गांव से बाहर निकला था। घर में उसकी पत्नी और दो बच्चे अकेले थे। दोपहर में जब युवक खाना खाने के लिए घर लौटा तो उसे पत्नी गायब मिली जबकि बच्चे कमरे में खेलते हुए म...