गोरखपुर, अक्टूबर 7 -- सहजनवां, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के एक महाविद्यालय में पढ़ने वाली छात्रा के अपहरण की खबर से सोमवार को इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर पुलिस हरकत में आई और जांच शुरू की। करीब तीन घंटे बाद जो सच सामने आया, उसने सभी को चौंका दिया। मामला अपहरण का नहीं, बल्कि प्रेम प्रसंग का निकला। छात्रा खुद अपनी मर्जी से गांव के एक युवक के साथ फरार हुई थी, जबकि उसने अपनी सहेली से झूठी कहानी बनवाकर परिवार को अपहरण की सूचना देने को कहा था। जानकारी के मुताबिक, पाली क्षेत्र के एक महाविद्यालय की दो छात्राएं सोमवार सुबह बीए तृतीय वर्ष का रिजल्ट कार्ड लेने कॉलेज गई थीं। कॉलेज से करीब पांच सौ मीटर पहले ही एक युवक बाइक लेकर खड़ा था। जैसे ही छात्राएं पहुंचीं, उनमें से एक छात्रा युवक की बाइक पर बैठ गई। इस दौरान उसने अपनी सहेली से कहा कि...