अमरोहा, अगस्त 29 -- हसनपुर। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव से शनिवार को अपने प्रेमी के साथ फरार हुई युवती को पुलिस ने संभल जिले के बहजोई से बरामद कर लिया है। आरोपी मौके से फरार हो गया। फरार युवती के मामले को लेकर बुधवार को युवती के परिजनों ने कोतवाली परिसर में हंगामा भी किया था। जिसके बाद पुलिस ने मामले में गंभीरता दिखाते हुए युवती की तलाश तेज कर दी थी। पुलिस टीम में शामिल एसआई चुन्नी लाल ने मुखबिर की सूचना पर बहजोई में छापा मारकर युवती को बरामद किया। पुलिस के अनुसार युवती ने अपनी मर्जी से प्रेमी के साथ जाने की बात कही है। आरोपी युवक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। प्रभारी निरीक्षक प्रेमपाल सिंह ने बताया कि युवती के कोर्ट में बयान दर्ज कराए जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...