कन्नौज, अक्टूबर 27 -- तालग्राम, संवाददाता। बीए प्रथम वर्ष की छात्रा को बहला-फुसलाकर भगाने वाले प्रेमी और उसके साथी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने छात्रा को सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने बीते बुधवार को पुलिस को तहरीर दी थी कि उसकी 17 वर्षीय बेटी घर से अचानक लापता हो गई। आरोप लगाया गया था कि रोहली निवासी राज सिंह उर्फ निहाल अपने रिश्तेदार थाना सौरिख क्षेत्र के राजापुर निवासी अभि के साथ मिलकर छात्रा को मोटरसाइकिल से भगा ले गया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी थी। शनिवार को थाना प्रभारी शशिकांत कनौजिया के नेतृत्व में पुलिस टीम ने छात्रा को तालग्राम-तेरा जाकेट मार्ग स्थित मायापुरवा जंगल के प...