प्रमुख संवाददाता, मई 16 -- यूपी के मेरठ में प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या करने वाली संगीता के खिलाफ पुलिस ने चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर दी है। पुलिस ने संगीता, उसकी बहन, संगीता के प्रेमी और उसके साथी को भी आरोपी बनाया है। आरोपियों की कॉल डिटेल और बाकी तमाम साक्ष्य को केस डेयरी में शामिल किया गया है। संगीता वर्तमान में गर्भवती है और मेरठ जिला कारागार में मुस्कान के साथ बंद है। पुलिस ने केस डायरी में अजय हत्याकांड के पीछे पत्नी संगीता की साजिश का खुलासा भी किया है। संगीता ने अजय से छुटकारा पाने के लिए अवनीश से प्रेम प्रसंग बढ़ाया। संगीता ने अपने देवर को भी झांसे में लिया और उसे भी प्रेम प्रसंग में फंसा लिया। ऐसे किया था अजय का कत्ल 25 फरवरी 2025 की रात अजय उर्फ बिट्टू निवासी कुसैड़ी की गांव के बाहर हत्या कर दी गई थी। 26 फरवरी की सुबह ला...