बरेली, अगस्त 4 -- यूपी के बरेली में नगर निगम की महिला सफाईकर्मी की हत्या के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है। महिला की हत्या उसके पति ने की थी। इज्जतनगर पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। एसएसपी अनुराग आर्य ने उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। आरोपी ने बताया कि उसके लौटने के बाद भी पत्नी प्रेमी के संपर्क में थी और उसके साथ रहना चाहती थी, इसलिए वह हत्या करके फरार हो गया। फतेहगंज पश्चिमी के गांव पिथूपुरा में रहने वाली 35 वर्षीय दीपमाला उर्फ दीपा की 14 जुलाई की रात सिद्धार्थनगर स्थित किराए के कमरे में सिर पर प्रहार के बाद ब्लेड से गला काटकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में गृहस्वामी संतोष ने दीपमाला के दूसरे पति माधोबाड़ी निवासी राजीव के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। वारदात के बाद से ही पुलिस राजीव की तला...