बदायूं, अगस्त 20 -- बिसौली, संवाददाता। नगर में एमएफ हाईवे पर मार्ग पर उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब एक किशोरी को परिजनों ने पकड़ लिया। किशोरी अपने प्रेमी के साथ जाने की जिद कर रही थी। जिसके चलते बिसौली में अटल चौक पर मजमा जमा हो गया। हाईवे पर हाई वोल्टेज ड्रामा शुरू होने पर यहां तैनात पुलिस कर्मियों ने महिला पुलिस कर्मी की मदद से किशोरी व उसके परिजनों को कोतवाली पहुंचाया। इस बीच हंगामा बढ़ा देख प्रेमी वहां से रफूचक्कर हो गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। मुजरिया इलाके के एक गांव की रहने वाली किशोरी की बिसौली कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में रहती हैं। शाम के समय किशोरी मुजरिया स्थित गांव से परिवार को बिना बताये बिसौली पहुंची। पीछा करते हुये आ रहे परिजनों ने उसे एमएफ हाइवे पर अटल चौक इलाके में रोक लिया। किशोरी को पकड़ने के बाद ...