शाहजहांपुर, जून 9 -- खुटार। थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती शुक्रवार को अपने प्रेमी संग फरार हो गई। युवती और युवक दोनों एक स्कूल में प्राइवेट टीचर के रूप में कार्यरत थे और लंबे समय से प्रेम प्रसंग में थे। युवती के परिजनों ने उसकी शादी जनपद लखीमपुर खीरी के मोहम्मदी थाना क्षेत्र में तय कर दी थी, जिसकी गोद भराई शनिवार को होनी थी। लेकिन उससे एक दिन पहले ही युवती ने प्रेमी को बुलाया और घर से चुपचाप उसके साथ चली गई। घटना की जानकारी पर युवती के परिजन युवक के गांव पहुंचे, जहां दोनों पक्षों में पूरे दिन पंचायत चलती रही। परिजनों ने युवती को बहुत समझाने की कोशिश की, लेकिन वह प्रेमी से शादी की जिद पर अड़ी रही। आखिरकार, युवती के परिजन उसे प्रेमी के घर छोड़कर लौट गए। इस प्रेम प्रसंग की चर्चा गांव से लेकर पूरे क्षेत्र में बनी रही। युवक-युवती एक ही बिरा...