कन्नौज, जुलाई 12 -- कन्नौज,संवाददाता। सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव में प्रेम प्रसंग के चलते युवती प्रेमी के संग चली गई। पीड़ित पिता ने आरोपित प्रेमी समेत उसके मांता-पिता व भाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़ित पिता ने मुकदमा दर्ज कराते हुये बताया कि विगत 9 जुलाई को वह अपनी बहन के घर गया था। इस दौरान उसकी 18 वर्षीय पुत्री घर पर अकेली थी। तभी गांव खुर्रमपुर निवासी अयान पुत्र सलीम उसकी पुत्री को बहला फुसला कर अपने साथ ले गया। मामले की जानकारी मिलते ही उसने अयान के घर पहुंच कर परिजनों से पूछताछ की। इसी बात को लेकर अयान के पिता सलीम, मां व भाई नईम ने उसे जमकर गालीगलौज किया और जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़ित ने आरोपितों के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...