अलीगढ़, अप्रैल 20 -- लोधा, संवाददाता। थाना रोरावर क्षेत्र से प्रेमी के साथ गई महिला की पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज की गई है। साथ ही दोनों के मोबाइल फोन की सीडीआर (कॉल डिटेल रिकॉर्ड) खंगाले जा रहे हैं। लेकिन, शनिवार देररात तक दोनों का सुराग नहीं मिल सका। थाना क्षेत्र रोरावर निवासी एक मजदूर मंगलवार को अपनी पत्नी और बच्चों को घर पर छोड़कर मां के साथ रिश्तेदार की शादी में गया था। बुधवार को लौटे तो घर पर ताला लगा था। पूछताछ की तो पता चला कि महिला अपने पड़ोसियों को घर की चाभी देकर चली गई है। शुक्रवार को अचानक पति के मोबाइल पर एक वीडियो आई। उसने देखा तो उसकी पत्नी और उसका प्रेमी आगरा में ताजमहल के सामने वीडियो शूट बना रहे हैं। इसमें पीछे बच्चों की आवाज भी आ रही है। उसने दो वीडियो भेजी हैं। शुक्रवार शाम को पति ने थाना रोरावर पहुंचकर शिकायत की। आरोप था...