बदायूं, फरवरी 15 -- कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया है। गुरुवार की रात 17 वर्षीय किशोरी अपने पड़ोसी प्रेमी युवक के साथ चली गई। शुक्रवार सुबह परिजनों को मामले की जानकारी हुई तो किशोरी के पिता ने पुलिस को सूचना देकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले में जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने किशोरी की बरामदगी के लिए दबाव बनाने की रणनीति अपनाई और युवक के चाचा और रिश्ते के भाई को हिरासत में लेकर पूछतांछ शुरू कर दी। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों की महिलाएं आपस में भिड़ गईं और गालीगलौज के बाद मारपीट शुरू हो गई। एसआई संदीप कुमार महिला पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और युवक पक्ष की एक महिला को हिरासत में ले लिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए सीओ संजीव सिंह ने पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर किशोरी की बराम...