हसायन (हाथरस), मई 15 -- यूपी के हाथरस जिले के हसायन क्षेत्र के एक गांव में पति ने प्रेमी के साथ पत्नी को आपत्तिजनक हालत में देख लिया। यहां से प्रेमी फरार हो गया। आपत्तिजनक स्थिति में पति को प्रेमी संग पत्नी मिली तो पति ने उसके साथ मारपीट कर दी। जिसके बाद पत्नी ने जहर खाया लिया। हालत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे स्थानीय स्तर पर दिखाया, लेकिन उसकी मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया। कोतवाली हसायन क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला का अपने मोहल्ले के ही एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। वह युवक अक्सर रात के वक्त महिला से मिलने उसके घर आता था। बुधवार देर रात को उसका पति घर से किसी काम के लिए बाहर कह कर निकल गया और पति यह भी कह कर गया कि...